दुर्ग:अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में सोनकर परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में 7 दिन बीत चुके हैं. पुलिस के हाथों अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने आरोपियों का तीसरा स्केच जारी किया है. स्केच के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने एक कलरफुल स्केच तैयार किया है. इस स्केच में संदिग्ध ने सिर पर लाल गमछा बांध रखा है. चहेरा गोल है. संदेही के आधार पर पुलिस बिल्डरों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस इससे पहले भी आरोपियों के दो स्केच जारी कर चुकी है. ये स्केच 11 वर्षीय नाबालिग ने बनवाया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं. उनकी भी तलाश पुलिस कर रही है.
सबूत जुटाने में लगी पुलिस
पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए 5 टीमों को प्रदेश के 5 जिलों में भेजा है. इसमें एक टीम गरियाबंद, एक टीम महासमुंद में जांच कर रही है. वहीं अन्य टीम अंबिकापुर, कांकेर और बिलासपुर भेजी गई है. पुलिस मृतक बालाराम सोनकर के पुराने गांव में जांच कर रही है. इसके अलावा उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस की एक टीम रायपुर जिले के आसपास के गांवों में जांच कर रही है. शेष टीम अंबिकापुर, कांकेर, बिलासपुर भेजी गई है. इसके अलावा एक टीम सबूत जुटाने में लगी है.
पढ़ें: दुर्ग मर्डर केस: हत्यारे का स्केच जारी, अकेला बचा नाबालिग बना चश्मदीद
क्या है पूरा मामला ?
21 दिसंबर को अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. पहले सास-बहू की खून से लथपथ लाश मिली. मौके पर 11 साल का बच्चा घायल अवस्था में मिला, जिसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिता, पुत्र लापता थे. इससे पहले कि पुलिस का शक पिता-पुत्र पर जाता, उनके भी शव पानी की टंकी में मिले. बीते 7 दिनों से पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन उनके हाथों अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिले में इस तरह की हत्या का ये पहला मामला है. मामले को दुर्ग रेंज के आईजी, एसपी खुद लीड कर रहे हैं.