दुर्ग: भिलाई में नशे का धंधा जोरों-शोरों से चल रहा है. युवाओं को हुक्के की लत लगाने के लिए हुक्का बार के संचालकों ने कई तरह के फ्लेवर के साथ हुक्का परोसना शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हुक्काबार में छापेमार कार्रवाई की है.
दुर्ग : 8 हुक्काबारों पर पुलिस ने मारा छापा, पुलिस ने देर रात की कार्रवाई - पुलिस
पुलिस ने शहर के 8 हुक्काबारों पर छापेमार कार्रवाई कर 21 हुक्का समेत हुक्का में उपयोग होने वाली सामग्री को बरामद किया है.
8 हुक्काबारों पर पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने शहर में इस बार 8 हुक्काबारों पर छापेमार कार्रवाई कर 21 हुक्का समेत हुक्का में उपयोग होने वाली सामग्री को बरामद किया है. पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात कार्रवाई की है.
इधर पुलिस ने हुक्काबार के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही शहर के होटल वीआईपी सुपेला, होटल एचटू चौहान, स्टेट सुपेला, होटल घोस्ट स्मृति नगर, होटल सूर्या मोहन नगर व होटल गौरी सुपेला के खिलाफ कार्रवाई की है.