छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्गः रेप केस में पुलिस ने 5 दिन में पेश किया जांच रिपोर्ट

नेवई पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप केस में 5 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दिया है. ऐसा करने वाले पुलिस टीम की अधिकारियों ने हौसला अफजाई की. पुलिस अधिकारियों ने बयाया कि इतने कम समय में जांच कर चालान कोर्ट में पेश करना टीम के लिए सराहनीय है. पुलिस ने बताया कि 26 फरवरी को 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें तत्काल कार्रवाई की गई है.

Police presented challan in 5 days
रेप केस में पुलिस ने 5 दिन में पेश किया चालान

By

Published : Mar 5, 2021, 3:43 PM IST

दुर्गः भिलाई की नेवई पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप केस में 5 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश किया है. ऐसा करने वाले पुलिस टीम की अधिकारियों ने हौसला अफजाई की. पुलिस अधिकारियों ने बयाया कि इतने कम समय में जांच कर चालान कोर्ट में पेश करना टीम के लिए सराहनीय है. पुलिस ने बताया कि 26 फरवरी को 13 वर्षीय नाबालिग के परिजन थाने में शिकायत दर्ज कराए थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में 5 नाबालिग आरोपी है.

8 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि नाबालिग पीड़ित ने पूछताछ में पचा चला कि 25 फरवरी को वह घर से नहाने के लिए बाहर जा रही थी. इस दौरान आरोपियों ने घर में झाडू लगाने का बहाना बनाकर बुला लिया. उसके बाद आरोपियों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

मात्र 5 दिन में ही कोर्ट में चालान पेश किया

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में जल्द पेश करने का निर्णय लिया. इस दौरान पुलिस ने सभी पक्षों का बयान दर्ज किए. घटना का साक्ष्य जुटाए और कोर्ट में चालान पेश किया. गिरफ्तार आरोपियों में पांच आरोपी नाबालिक है. जिनकी उम्र 13, 14, 15 और 16 साल के करीब है. नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. जहां वह पुलिस कस्टडी में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details