भिलाई: भिलाई के उम्दा गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक त्रिलोक चंद्राकर कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ भिलाई की एक निजी कंपनी में काम करता था. मंगलवार की रात जब वह घर नहीं पहुंचा, तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की. छानबीन के बाद युवक का शव मिला. पुलिस केस की छानबीन में जुटी है.
लापता युवक का पेड़ के नीचे मिला शव बुधवार सुबह एक चरवाहे ने उम्दा खार में त्रिलोक की लाश देखी. उसने इसकी जानकारी सरपंच और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन के बाद मृतक की शिनाख्त की गई. त्रिलोक भिलाई के आयरन कंपनी में काम करता था. वारदात के पहले वो तोता को छोड़ने के लिए बाहर गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक त्रिलोक ने तोते के बच्चे को पकड़कर घर लाया था. पिता के कहने पर तोता छोड़ने निकला था. इसके बाद त्रिलोक तोता को छोड़ने निकल गया. देर रात जब वह घर नहीं लौटा, तब परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की. पढ़ें : 1 साल की सूची: नक्सलियों ने असिस्टेंट कमांडेंट समेत 14 जवानों को मारने का किया दावा
दुर्घटना की आशंका
बहुत देर खोजने के बाद जब त्रिलोक का पता नहीं चला, तब परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. छानबीन के बाद पुलिस को लावारिस लाश की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने लाश की पहचान त्रिलोक के रूप में की. छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच की जा रही है. युवक के पैर में कुछ चोट के निशान हैं. लेकिन अभी कुछ कहा जा नहीं सकता है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की आशंका जताई है.