छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में दो दिन पहले बेसुध हालात में मिली महिला से हुआ था गैंगरेप, दरिंदों की तलाश में जुटी पुलिस - भिलाई गैंगरेप मामला

भिलाई के नेहरू नगर में बदहवास हालत में मिली महिला के साथ गैंगरेप हुआ था. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं गैंगरेप का मामला सामने आते ही दुर्ग पुलिस (Durg Police) की नींद हराम हो गई है. दरिंदों को पकड़ने के लिए दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने (Durg SP Prashant Thakur) दो सीएसपी और तीन थानेदारों के नेतृत्व में 5 अधिकारियों की टीम तैयार की है. टीम में कुल 30 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Woman gang raped in Bhilai
गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में पुलिस

By

Published : Jun 16, 2021, 8:16 PM IST

दुर्ग:भिलाई में दो दिन पहले बेसुध हालात में सड़क किनारे मिली महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं गैंगरेप का मामला सामने आते ही पुलिस की नींद हराम हो गई है. दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने दरिंदों की तलाश के लिए दो सीएसपी और तीन थाना दारों के नेतृत्व में 5 अधिकारियों की टीम तैयार की है. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. टीम में कुल 30 पुलिसकर्मी हैं.

गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में पुलिस

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पतासाजी के लिए एसपी ने भिलाई नगर सीएसपी और दुर्ग सीएसपी के अलावा 5 थानेदारों के नेतृत्व में टीम गठित की है. टीम में कुल 30 पुलिसकर्मी शामिल हैं. जो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस साइबर सेल से भी तकनीकी मदद ले रही है.

एक्शन मोड में रायपुर पुलिस: गुंडे, बदमाशों और असमाजिक तत्वों की अब खैर नहीं

पॉश इलाके में वारदात ने पुलिस की खोली पोल

वहीं शहर के पॉश इलाके में इस तरह की घटना होने से अब पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं. शुरुआत में पुलिस इस मामले को एक्सीडेंटल केस बता रही थी. जबकि सड़क पर बेसुध महिला की सूचना पुलिस को लोगों ने दी थी.लोगों का कहना था कि मामला गैंग रेप का लग रहा है. क्योंकि उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकल रहा था.
सरगुजा में गर्भवती पत्नी के पेट में हैवान पति ने मारा चाकू

पुलिस को एसयूवी की तलाश
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले को लेकर डीपीएस चौक सेक्टर- 10 से लेकर नेहरू नगर ईस्ट गक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. पुलिस अब तक 90 सीसीटीवी के फुटेज खंगाल चुकी है. नेहरू नगर के सीसीटीवी कैमरे पर स्लेटी कलर का एसयूवी कार का फुटेज मिला है. लेकिन, कार का नम्बर नहीं आने की वजह से पुलिस को थोड़ी मुश्किल हो रही है. अधिकारियों की माने तो अपराधियों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त सुराग हाथ लग चुके हैं. वहीं एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

भिलाई में बेसुध अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

तेजी से हो रही आरोपियों की तलाश

दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव (Durg Additional SP Sanjay Dhruv) ने कहा कि सुपेला थाना अंतर्गत 13 जून को सुबह 5 बजे सूचना मिली थी कि भिलाई के नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा के पीछे महिला बेसुध पड़ी हुई है. महिला कृष्णा नगर की रहने वाली है. महिला के शरीर पर चोट के निशान थे. डॉक्टरों की रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details