दुर्ग:अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमड़ा में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के आरोप में अंजोरा पुलिस ने तीन आरोपी सहित एक मददगार को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी भिलाई कैंप-2 के खैरागढ़ के रहने वाले हैं. जांच-पड़ताल के दौरान जानकारी मिली की मृतक की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश थी.
मृतक का गला रेतने के साथ शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया था. भिलाई कैंप-2 के निवासी ने मृतक की शिनाख्त एजाज खान के रूप में की. घटनास्थल पर पुलिस ने दो धारदार चाकू भी बरामद किये थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मृतक को घुमाने के बहाने भिलाई से रसमड़ा ले गए और शराब पीने के बाद चलती गाड़ी में चाकू से गोदकर हत्या कर दी.