दुर्ग: आज पूरे देश में मदर्स डे मनाया जा रहा है. दुर्ग में जिला पुलिस ने भी अनोखे तरीके से मदर्स डे मनाया. पुलिस की टीम ओल्ड एज होम पहुंची और बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लिया. इससे न सिर्फ उनके चेहरे पर मुस्कान आई बल्कि सबको अपने बीच पाकर मन भी हल्का हो गया. दुर्ग पुलिस के "कॉफी विद मदर्स" अभियान के तहत पुलिस विभाग की टीम ने वृद्धाश्रम में रह रहीं बुजुर्ग महिलाओं से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.
इस अभियान के तहत दुर्ग पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी टीम के साथ उन महिलाओं के पास पहुंचे, जिनके बच्चे साथ नहीं हैं. पुलिस टीम स्वास्थ्यकर्मियों की माताओं के पास भी पहुंची और कॉफी पीकर सबका हालचाल लिया. इस अभियान के तहत जिले की लगभग 100 से अधिक मांओ से मुलाकात की जाएगी.