दुर्गः सिटी कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography) अपलोड करके शेयर करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.जिसमें एक नाबालिग है.फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है.
चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार सीटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने बताया कि सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों पर नजर रखी जाती है.इसकी शिकायत NCRB ने नई दिल्ली से दुर्ग में की थी जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.इस तरह की घटनाओं पर NCRB लगातार नजर बनाए रखता है.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले
इस मामले में आरोपी विजेद्र सिसोदिया ने अगस्त 2020 को अपने फेसबुक आईडी से महिला से संबंधी अश्लील वीडियो क्लिप अपलोड किया था.विजेन्द्र मूलतः मध्यप्रदेश के देवास का रहने वाला है,जो दुर्ग के रसमडा में होटल में काम करता है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ था वीडियो
चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने का दूसरा मामला जनवरी 2021 में आया था.जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.आरोपी अपचारी बालक अपने इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो अपलोड किया था.
पोर्नोग्राफी के मामले में कैसे काम करती है टीम?
अमेरिका की एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन (National Center for Missing & Exploited Children) से 2019 में अनुबंध हुआ था.इसके बाद से दोनों एजेंसी सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने वाले की डिटेल निकालकर रिपोर्ट तैयार करके राज्य के पुलिस मुख्यालय को भेजती है.मुख्यालय इसे जिले के संबंधित थाने को रिपोर्ट भेज देती है.
छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी आरके विज से जानिए ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों को कैसे वापस मिल सकते हैं रुपए?
पहले भी ऐसे मामलों में हो चुकी है कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography) को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. साल 2020 में भी रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस लगातार ऐसे मामलों में आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. साल 2020 में NCRB ने चाइल्ड पोर्न से जुड़े 80 वीडियो पुलिस को भेजे थे. इनमें से 41 वीडियो छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य राज्यों के थे. जिन्हें पीएचक्यू के माध्यम से उन राज्यों में भेज दिया गया है. 9 वीडियो रायपुर जिले के हैं इसके अलावा 11 वीडियो की जानकारी सर्विस प्रोवाइडर से अब तक नहीं मिल पाई थी.
- 1 मार्च 2020 को चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड और शेयर करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की थी. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
- 17 मार्च 2020 को सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड और शेयर करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कार्रवार्ई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अभनपुर के नया बांधा में महेंद्र गांडा (27) ने अपने मोबाइल से 4 मई 2019 को एक चाइल्ड पोर्न सोशल मीडिया पर शेयर किया था.