दुर्ग : सुपेला पुलिस ने नकली सोना को असली सोना बताकर बेचने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने महिला को पूछताछ के बाद महिला थाने भेजा था, लेकिन आरोपी ने रात में महिला आरक्षक के पर्स से चाबी निकाली और ताला खोलकर थाने से भाग गई. हालांकी पुलिस ने महिला को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. ठगों ने दुर्ग के सराफा व्यापारी से 11 नवंबर को मुलाकात की और नकली सोने के जेवर के बदले व्यापारी से 3 लाख रुपए ले लिए. व्यापारी ने आभूषण की जांच कराई तो वह नकली सोना निकला.
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट हुई थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग सोना बेचने सुपेला में व्यापारी की तलाश कर रहे हैं.
पढ़ें :दुर्ग: बाइक चोरी के 21 मामलों का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार