छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: 11 साल के बच्चे का किया था अपहरण, आरोपी गिरफ्तार - Bhilai news

नेहरू नगर के भेलवा तालाब गार्डन में खेल रहे 11 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. बच्चे को पुलिस ने खोज निकाला है.

प्रथम धीवर का हुआ था अपहरण
प्रथम धीवर का हुआ था अपहरण

By

Published : Jan 15, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 9:28 PM IST

दुर्ग: भिलाई में मंगलवार को किडनैप किए गए बच्चे को पुलिस ने खोज निकाला है. इसके साथ ही किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया गया है. नेहरू नगर के भेलवा तालाब गार्डन में खेल रहे 11 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद शहर के चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी कर बच्चे और अपहरणकर्ता की खोज की जा रही थी.

किडनैपिंग केस में आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: बिलासपुर: आदर्श ग्राम में है समस्याओं का अंबार, बुजुर्गों को सालों से नहीं मिली पेंशन

क्या है पूरा मामला
पांचवी कक्षा का छात्र प्रथम धीवर स्कूल की छुट्टी होने पर अपने दोस्तों के साथ भेलवा तालाब के पास खेल रहा था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और बच्चों से बातचीत करने लगा. इसके बाद सारे बच्चों को पेट्रोल पंप के पास स्थिति एक ठेले के पास ले गया और उन्हें ढाबा में खाना खिलाया. इसके बाद अपहरण कर्ता प्रथम धीवर को चाकू दिखाकर अपने साथ ले गया.

महिला ने दिखाई तत्परता
घटना से डरे बच्चे, वहां से भागकर रास्ते में मिली एक महिला को घटना की जानकारी दी. महिला ने तत्काल फोन कर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामला दर्ज किया और सभी थानों में नाकेबंदी की सूचना दी. जिसके बाद अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़कर फरार हो गए.

आदतन अपराधी है आरोपी
पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता नशे का आदी है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details