छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोप में युवक गिरफ्तार - 4 साल तक दुष्कर्म

दुर्ग के उतई पुलिस ने युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने युवती का 4 साल तक यौन शोषण किया. आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By

Published : Jan 19, 2021, 4:13 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 9:06 AM IST

दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोप में एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने 15 दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मर्रा गांव के सरपंच का चाचा बताया जा रहा है. युवती का जबरन गर्भपात कराने वाला सहयोगी सरपंच फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया

पढ़ें: सरगुजा: युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोप में युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
चाचा के युवती ने लगाया आरोप
उतई पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती का 4 साल तक यौन शोषण किया. मुख्य आरोपी सरपंच के चाचा ओमप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गर्भपात कराने में सहयोग करने वाला आरोपी पालेश्वर ठाकुर फरार है. गर्भपात करने वाले डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

युवती ने पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायत
आरोपी चार साल तक युवती का दैहिक शोषण करता रहा. जब युवती गर्भवती हुई, तो आरोपी ने राजनीतिक रसूख के दम पर युवती का गर्भपात करा दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की थी. इसके बाद उतई थाने में सरपंच के चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. युवती ने दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर से शिकायत की थी.

शादी करने का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

युवती ने बताया ओम प्रकाश ठाकुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह 16 साल की थी, तब आरोपी ने अपने घर के काम करने के बहाने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद से लगातार 4 साल तक आरोपी यौन शोषण करता रहा. शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. मार्च 2020 में जब वो गर्भवती हुई, तो शादी करने से इंकार कर दिया.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

युवती ने बताया कि आरोपी ने रिसाली के कृष्णा टॉकीज रोड स्थित निजी अस्पताल में गर्भपात करवाया. युवती ने एसपी से शिकायत की. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म, अवैध रूप से गर्भपात कराने और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details