छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सस्ते विदेश टूर के नाम पर लोगों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला रखा था जाल

विदेश टूर का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी धर्मालिंगम प्रभाहरन को पुलिस ने धर दबोचा है.

By

Published : Jul 9, 2019, 8:20 PM IST

ठगने वाला आरोपी

दुर्ग : पुलिस ने चेन सिस्टम के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक होटल में लोगों को जमाकर उन्हें सस्ते विदेश टूर और चेन सिस्टम से जुड़ने का झांसे दे रहा था, लेकिन आरोपी ऐसा कर पाता उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा.

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि, 'डूसन लाइफ स्टाइल नामक कंपनी का डायरेक्टर तमिलनाडु निवासी धर्मालिंगम प्रभाहरन को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी दुर्ग के होटल में मीटिंग स्थानीय लोगों की मीटिंग लेकर सस्ते विदेश टूर का झांसा देकर ठग रहा था'.

सस्ते विदेश दौरे का झांसा
उन्होंने बताया कि, 'पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने खुलासा किया कि ये कंपनी लोगों को सस्ते विदेश दौरे का झांसा देती थी. जो व्यक्ति उनसे जुड़ जाता था उनसे पांच अन्य व्यक्तियों को जोड़ने को कहा जाता था'.

7 हजार रूपए लिए जाते थे
सीएसपी ने बताया कि, 'आरोपी चेन सिस्टम में प्रत्येक व्यक्ति से सदस्यता के रूप में 7 हजार रूपए लिए जाते थे. इस तरह कंपनी ने कई राज्यों में सदस्य बना लिए थे. इन राज्यों में तमिलनाड़ु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर पूर्वी राज्य के लोग शामिल थे'. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details