दुर्ग:ट्रेलर चोरी के आरोपी को पुलिस ने रीवा बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है. 3 मई को लोडिंग के लिए समान नहीं मिलने की वजह से ड्राइवर ने ट्रेलर धर्मकांटा के पास खड़ी कर दी थी. देर रात चोर ट्रेलर लेकर वहां से फरार हो गया. ड्राइवर ने इसकी शिकायत खुर्सीपार पुलिस से की. पुलिस ने 4 दिनों के अंदर ट्रेलर और आरोपी को खोज निकाला.
शासकीय कार्य में बाधा डालने और गालीगलौज करने वाले आरोपी गिरफ्तार
खुर्सीपार थाना क्षेत्र के डबरापारा अग्रवाल धर्मकांटा के पास लॉकडाउन में लोडिंग के सामान नहीं मिलने से ड्राइवर ट्रेलर वहीं खड़ी कर चला गया था. ड्राइवर रोज ट्रेलर को देखने सुबह और शाम आया करता था. 3 मई को जब ड्राइवर रोज की तरह ट्रेलर देखने आया तो ट्रेलर वहां से गायब था. ड्राइवर ने मालिक को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. ट्रेलर के मालिक ने पुलिस को बताया कि आरोपी सूबेदार सिंह से ट्रेलर को लेकर विवाद हुआ था और घटना के बाद से आरोपी फरार भी है. आसपास के लोगों से पतासाजी कर पुलिस ने ट्रेलर में लगे GPS की मदद से लोकेशन ट्रेस कर ट्रेलर तक पहुंची. पुलिस ने मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था. पुलिस तत्काल मध्यप्रदेश के रीवा के लिए रवाना हुई और रीवा पुलिस की मदद से ट्रेलर और आरोपी पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया कि लोकेशन के आधार पर इसकी सूचना रीवा पुलिस दी गई. रीवा पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर ट्रेलर व आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी सूबेदार सिंह को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाला है जो चोरी के ट्रेलर को बेचने के लिए उत्तरप्रदेश लेकर जा रहा था.