छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: नौकरी लगाने के नाम पर महिला से ठगी, बीएसपी का एक कर्माचारी गिरफ्तार

दुर्ग में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. केस में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

police-arrested-accused-for-fraud-in-name-of-employment-in-durg
नौकरी के नाम पर ठगी

By

Published : Sep 27, 2020, 2:13 PM IST

दुर्ग:जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने बीएसपी के एक कर्मचारी कृष्ण मूर्ति पात्रो के खिलाफ भिलाई नगर थाना में धारा 420 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नौकरी के नाम पर ठगी

इसी तरह की सहकारिता के क्षेत्र में धोखाधड़ी की वजह से हाल ही में आरोपी को इस्पात कर्मचारी सोसायटी सेक्टर-06 के संचालक मंडल से हटा दिया गया था. पुलिस ने बताया कि वार्ड 17 कादम्बरी नगर दुर्ग निवासी महिला ज्योति रखोंडे ने भिलाई नगर थाना सेक्टर-6 में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि बीएसपी का एक कर्मचारी कृष्ण मूर्ति पात्रो ने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया था और अब पैसा नहीं लौटा रहा है. आरोपी ने पीड़िता को झांसा दिया था कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में भृत्य का पद खाली है. जिसपर वो पीड़िता को नौकरी लगाने की बात कही थी. पीड़िता ने बताया कि नौकरी के नाम पर उसने सितंबर 2019 में किश्तों में 4 लाख रुपए कृष्ण मूर्ति को दिए थे.

पढ़ें- नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों की खैर नहीं , IG के निर्देश पर कार्रवाई तेज

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने न तो अबतक नौकरी लगावाई है, और न ही पैसा वापस कर रहा है. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की गई. जिसके पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details