दुर्ग:देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हंगामा मच हुआ है, ऐसे में जामुल पुलिस ने एक ऐसी मिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास बांग्लादेश और भारत दोनों देशों का पासपोर्ट है. वहीं दोनों पासपोर्ट में महिला का नाम अलग-अलग है. जानकारी के मुताबिक महिला ने भारत में आकर शादी कर ली और यह की नागरिकता हासिल कर ली. फिलहाल पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
जामुल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि हाऊसिंग बोर्ड 32 के मकान में एक संदिग्ध जोड़ा रह रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने उस मकान पर दबिश देकर पूछताछ की. पूछताछ में महिला ने अपना नाम आशा अख्तर उर्फ प्रिया पराड़कर बताया जिसके बाद पुलिस ने मकान की तलाशी ली. जहां महिला के दो पासपोर्ट मिले जिसमें महिला के बांग्लादेश के पासपोर्ट की अवधि भारत में रहने के लिए 29 अक्टूबर 2019 को खत्म हो चुकी थी. इसके बाद भी महिला भारत में अवैध रूप से रह रही थी. वहीं पुलिस ने आशा के पास से भारत सरकार का आधार कार्ड,पेन कार्ड,मतदाता परिचय पत्र समेत बैंक पासबुक बरामद किया है.