दुर्ग: पुलिस ने चरोदा रेलवे कॉलोनी के खंडहर में छापेमार कार्रवाई कर जुआ खलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जुआरी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद छापा मारने गए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.
चरोदा रेलवे कॉलोनी के खंडहर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 10 जुआरियों को पकड़ा था, जिन्हें बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया था. इन जुआरियों में एक की पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से छापेमार कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी डरे हुए हैं. पुलिस ने मौके से कोरोना संक्रमित महिला के पति समेत 10 जुआरियों से 60 हजार 600 रुपए जब्त किए हैं. सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: बालोद: कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 30 परिवारों को नगर पालिका अध्यक्ष ने बांटा राशन