दुर्ग: सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में बिना तोड़फोड़ किए 3 लोगों ने लाखों रुपए निकाल लिए. एटीएम से पैसे निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दुर्ग: बिना तोड़फोड़ किए ATM से पैसे पार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - सुपेला थाना क्षेत्र
ATM में बिना तोड़फोड़ किए 3 लाख रुपए निकालने वाले गिरोह को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.
पुलिस ने बताया कि ये गिरोह दूसरे के एटीएम कार्ड को किराए पर लेते थे और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं, ताकि मशीन से पैसे भी निकल जाएं और कार्डधारक के अकाउंट में पैसा ज्यों का त्यों बना रहे. गिरोह के तीनों आरोपी शाहरुख खान, आसिफ खान और वसीम अकरम हरियाणा के रहने वाले हैं. सुपेला पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम भी शाहरुख खान है, जो अभी फरार है. शाहरुख की तलाश में रायपुर और दुर्ग की पुलिस जुटी है.
आरोपी ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी एटीएम में ट्रांजैक्शन करने जाते थे. मशीन में कार्ड डालने के बाद कैश ट्रे में रखा कैश डिस्पेंसर तक पहुंचने का इंतजार करते थे. आरोपियों को कैश डिस्पेंसर में लगने वाले समय का पूरा अंदाजा था. डिस्पेंसर से कैश निकलने के पहले वे मशीन के पिछले हिस्से में लगे बटन को बंद कर देते थे. इससे पैसा मशीन से बाहर नहीं निकलता था. पैसे को गिरोह मास्टर चाबी से निकाल लिया करते थे. कई बार ट्रांजैक्शन एरर बताकर बैंकों से क्लेम भी ले लिया करते थे.