छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर गिरफ्तार, 21 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप - Durg News

पुलिस ने यश ड्रीम रियल स्टेट कंपनी के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

Police arrested 2 members of chit fund company in Bhilai after 7 years
चिटफंड कंपनी

By

Published : Aug 14, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 2:42 PM IST

दुर्ग:भिलाई के यश ड्रीम रियल स्टेट कंपनी के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने सात साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने निवेशकों से 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. पकड़े गए आरोपियों ने कंपनी के 17 एकड़ जमीन को अपने नाम कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में पहले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं वह रिश्ते में भाई-बहन हैं. दोनों की गिरफ्तारी रायपुर से की गई है.

चिटफंड कंपनी

सबंधित चर्चित मामले में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के 7 सदस्यों को 2015 में गिरफ्तार कर लिया गया था. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष थी, जिसमें से दो आरिपियों को गिरफ्तार किया है.यश ग्रुप ऑफ कंपनी, यश ड्रीम रियल स्टेट कंपनी लिमिटेड नेहरु नगर प्रियदर्शनी परिसर भिलाई मे अधिक मात्रा में 200 करोड़ का निवेश किया था. उसे छल करते हुए कंपनी के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव , नितिन श्रीवास्तव , नीता श्रीवास्तव , रिभा श्रीवास्तव , दीपक सिगारे , सिन्धु सिंगारे और पूजा टंडन जो कि यश ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर थे. इनके विरुद्ध प्रथम दृष्टया में बड़े पैमाने पर धोखाधडी का अपराध करना पाया गया.

जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

उक्त फर्म के डायरेक्टर राहुल दुबे और फर्म के सदस्य अनुराग श्रीवास्तव,अमृता श्रीवास्तव के द्वारा यश ड्रीम रीयल स्टेट के 17.099 एकड़ जमीन को अपने नाम कराने मे सहयोग करते हुए धोखाधडी किया गया था. शेष तीनों आरोपियों की तालाश लगातार की जा रही थी, जो पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद लगातार फरार चल रहे थे.फरार आरोपियों के धरपकड़ के प्रायस तेज कर दिए गए थे. अथक प्रयास के बाद अनुराग श्रीवास्तव और उसकी सगी बहन अमृता श्रीवास्तव को तेली बांधा रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details