दुर्ग:भिलाई के यश ड्रीम रियल स्टेट कंपनी के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने सात साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने निवेशकों से 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. पकड़े गए आरोपियों ने कंपनी के 17 एकड़ जमीन को अपने नाम कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में पहले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं वह रिश्ते में भाई-बहन हैं. दोनों की गिरफ्तारी रायपुर से की गई है.
सबंधित चर्चित मामले में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के 7 सदस्यों को 2015 में गिरफ्तार कर लिया गया था. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष थी, जिसमें से दो आरिपियों को गिरफ्तार किया है.यश ग्रुप ऑफ कंपनी, यश ड्रीम रियल स्टेट कंपनी लिमिटेड नेहरु नगर प्रियदर्शनी परिसर भिलाई मे अधिक मात्रा में 200 करोड़ का निवेश किया था. उसे छल करते हुए कंपनी के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव , नितिन श्रीवास्तव , नीता श्रीवास्तव , रिभा श्रीवास्तव , दीपक सिगारे , सिन्धु सिंगारे और पूजा टंडन जो कि यश ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर थे. इनके विरुद्ध प्रथम दृष्टया में बड़े पैमाने पर धोखाधडी का अपराध करना पाया गया.