दुर्ग:पुलिस की लगातार ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके जिले में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार लगातार चल रहा है. पुलिस ने रेड्डी अन्ना बुक एप पर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बंद फैक्ट्री में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा:पुरानी भिलाई क्षेत्र के हैवी इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज के बंद फैक्ट्री में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथखोज के बंद फैक्ट्री में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालन किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुई टीम बना कर छापा मारा. जहां से 4 लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक सतेन्द्र सिंह को भी नोटिस भेजी है.
"दुर्ग पुलिस लगातार ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब तक 35 से ज्यादा ब्रांच को ध्वस्त किया है. उसके बाद भी आरोपी ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद संबंधित जगह पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है."-अभिषेक पल्लव, दुर्ग एसपी