दुर्ग:पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्ग जिले में बड़ी चुनावी सभा कर दुर्ग संभाग के भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे. पीएम की सभा में दुर्ग संभाग के सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सरोज पांडेय, दुर्ग की पाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल, प्रेम प्रकाश पांडेय भी मंच पर मौजूद रहे. पीएम मोदी के दुर्ग स्थित रविशंकर स्टेडियम पहुंचने के बाद सभी भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.
भाजपा के संकल्प पत्र से संवरेगा छत्तीसगढ़: पीएम मोदी ने मंच से कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा आवत है. अबकी बार भाजपा सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा और पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उसने छत्तीसगढ़ के लोगों के सपनों को सच बनाने वाला संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा के संकल्प पत्र में यहां के किसानों,युवाओं, महिलाओं को प्राथमिक्ता दी है. हम जो कहते हैं वो करते हैं. छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया, छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेंगी.
भाजपा के संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है. कांग्रेस की प्राथमिक्ता है भ्रष्टाचार से अपनी तिजौरी भरना, कांग्रेस की प्राथमिक्ता है अपने नेताओं के बच्चों को सरकारी नौकरी देना. पीएससी घोटाले में कांग्रेस ने यहीं किया. कांग्रेस ने यहां के बच्चों को बाहर किया और अपने बच्चों को पीएससी में दाखिल कराया. पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है 30 टके कका आपका काम पक्का. कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके पक्का है. इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है अउ नई सहिबो बदलके रहिबो...
महादेव सट्टा एप से भूपेश बघेल का क्या संबंध:छत्तीसगढ़ का कांग्रेस सरकार यहां की जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इन्होंने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है. रायपुर में दो दिन पहले बहुत बड़ी कार्रवाई हुई हैं. रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है. लोग कह रहे है कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुओं का खेल खेलने वालों का है. जे उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और जवानों को लूट के जमा किया है. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपना घर भर रहे हैं. मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के उन तक पहुंच रहे हैं. यहां की कांग्रेस पार्टी ने, यहां के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे महादेव एप के लोगों से उनके क्या संबंध है. आखिर क्यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री बौखला गए हैं. मैदान में उतर आए हैं. यहां के नेता दबी जुबान में हमारे यहां मैसेज भेज रहे हैं कि हम भी देख लेंगे. हम भी तुम्हारे यहां पैसे रखवा देंगे. मोदी को तो ये कांग्रेस हर दिन गाली देते हैं. लेकिन यहां के मुख्यमंत्री और देश की जांच एजेंसियों को भी गाली दे रहे हैं.
अगले 5 साल तक गरीबों को मुफ्त अनाज: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को घोटाले के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस राज में देश में सिर्फ गरीबी बढ़ी है. लेकिन 2014 में सरकार में आने के बाद भाजपा ने गरीबी को पराजित करने के लिए कई योजनाएं चलाई. भाजपा सरकार ने धैर्य से ईमानदारी से काम किया. मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति गरीब हैं. मोदी देश के गरीब का भाई है, बेटा है, सेवक हैं. भाजपा शासनकाल में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं. कोरोना काल में हर गरीब को मुफ्त अनाज दिया. इस योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा. 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त अनजा मिलेगा. ये चुनावी वादा नहीं बल्कि मोदी की गारंटी है.
ओबीसी समाज को गाली दे रही कांग्रेस: पीएम मोदी ने कहा किकांग्रेस का गुस्सा मुझ से हैं. लेकिन कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली देती हैं. साहू समाज के लोगों को चोर कहते हैं. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री ओबीसी समाज को खुलेआम गाली दे रहे हैं.