छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Awas Yojana House Target On Thieves: चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना का घर, दरवाजे-खिड़कियां उखाड़ ले गए चोर

PM Awas Yojana House Target On Thieves: दुर्ग के सरस्वती नगर में पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों पर चोरों ने धावा बोल दिया है. जरूरतमंदों को आवास दिलाने के लिए बनाए गए घरों के दरवाजे-खिड़कियां चोरों ने पार कर दिए हैं.Durg News

PM Awas Yojana House in Saraswati Nagar
सरस्वती नगर में पीएम आवास का घर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2023, 5:39 PM IST

पीएम आवास योजना के घरों में चोरी

दुर्ग:सरस्वती नगर में गरीबों के लिए 522 घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे हैं. लेकिन लोगों के बसने से पहले ही यहां चोरों की नजर पड़ गई है. दूर से सरस्वती नगर ताे आर्कषक दिख रहा है. लेकिन वहां पहुंचने पर पीएम आवास योजना का घर खंडहर जैसा दिख रहा है. इन आवासों की खिड़की और दरवाजों की चोरी हो रही है.

पीएम आवास योनजा के घरों में सेंधमारी: मामला दुर्ग के सरस्वती नगर का है. यहांं पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों के खिड़की और दरवाजे की चोरी हो गई है. इन मकानों में लगाए गए दरवाजे और खिड़कियां चोर खुलेआम उखाड़कर ले जा रहे हैं. आलम यह है कि यहां 90 फीसदी से अधिक घरों के दरवाजे-खिड़कियों की चोरी हो गई है. वहीं, इस बारे में ठेकेदार और निगम प्रशासन को भनक तक नहीं है.

" पीएम आवास योजना के निर्माणाधीन मकानों में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. इन स्थितियों से पुलिस और निगम प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है. इसके बाद भी न तो पुलिस के अधिकारी ध्यान देते हैं और न ही निगम के अधिकारी सुनते हैं." -कृष्णा साहू, स्थानीय निवासी, सरस्वती नगर

असमाजिक तत्वों के निशाने पर पीएम आवास योजना के मकान : सरस्वती नगर वार्ड के पार्षद दीपक सिन्हा ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकानों में असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है. वो लगातार यहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

Gaurela Pendra Marwahi: घर में सोते रहे परिवारवाले, चोरों ने 5 लाख का लगाया चूना
Interstate Thief Gang In Rajnandgaon: एमपी से आकर राजनांदगांव के सूने मकानों में करते थे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार
Thief Gang Arrested : चोर गिरोह का भंडाफोड़, 11 चोरियों का हुआ खुलासा

पीएम आवास योजना के घरों की खिड़की-दरवाजों की चोरी के मामले में अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. रिपोर्ट दर्ज कराई गई होती तो तुरंत इस पर कार्रवाई की जाती.- संजय ध्रुव, एएसपी

पीएम आवास योजना के तहत घरों के आवंटन में होगी देरी: बता दें कि राज्य सरकार की ओर से पीएम आवास योजना के तहत घरों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर हितग्राहियों को घर आवंटित करने पर जोर दिया जा रहा है. इसी के तहत निगम प्रशासन की तरफ से भी ठेकेदारों पर दवाब बनाया जा रहा है. लेकिन ताजा घटना से एक बार फिर इन आवासों के आवंटन में देरी होने की आशंका बढ़ गई है. दरअसल, ठेकेदारों को अब नए सिरे से दरवाजे और खिड़कियां लगानी पड़ेगी. इसमें न सिर्फ और पैसे खर्च होंगे, बल्कि समय भी लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details