दुर्ग: नंदिनी-अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदनी- खुंदनी ग्राम में सोमवार को जनपद सदस्यों, सरपंच-पंच और समस्त ग्राम वासियों ने पंचायत भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान गांव में कई जगहों पर पेड़ लगाए गए.
नंदिनी-खुंदनी ग्राम पंचायत के सरपंच वामन साहू ने पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्राम वासियों के निर्णय मुताबिक नंदिनी-खुंदनी पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया. साथ ही सब ने मिलकर घर-घर एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया.
अन्य लोगों से पेड़ लगाने के लिए करेंगे अपील
ग्रामीणों का कहना है कि वे गांव में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहते हैं. जिससे गांव का वतावरण शुद्ध हो सके. उन्होंने आगे कहा कि वे अन्य लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी पेड़ों का वे खास ध्यान रखेंगे और पेड़ों के बड़े होते तक पूरा देखभाल करेंगे.