छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों ने एक-एक पेड़ लगाने का लिया संकल्प - दुर्ग-भिलाई लेटेस्ट न्यूज़

दुर्ग जिले के नंदनी-खुंदनी ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ लगाए.

Plantation Program in Gram Panchayat Bhavan
ग्राम पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण

By

Published : Jul 6, 2020, 9:04 PM IST

दुर्ग: नंदिनी-अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदनी- खुंदनी ग्राम में सोमवार को जनपद सदस्यों, सरपंच-पंच और समस्त ग्राम वासियों ने पंचायत भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान गांव में कई जगहों पर पेड़ लगाए गए.

ग्राम पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण

नंदिनी-खुंदनी ग्राम पंचायत के सरपंच वामन साहू ने पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्राम वासियों के निर्णय मुताबिक नंदिनी-खुंदनी पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया. साथ ही सब ने मिलकर घर-घर एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया.

अन्य लोगों से पेड़ लगाने के लिए करेंगे अपील

ग्रामीणों का कहना है कि वे गांव में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहते हैं. जिससे गांव का वतावरण शुद्ध हो सके. उन्होंने आगे कहा कि वे अन्य लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी पेड़ों का वे खास ध्यान रखेंगे और पेड़ों के बड़े होते तक पूरा देखभाल करेंगे.

गांव में पेड़ लगाए गए

नियमों का रखा गया ध्यान

कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया गया. सभी लोगों से मास्क पहनकर वृक्षारोपण किया.

जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में सरपंच वामन साहू, उपसरपंच भूपेंद्र पाल, जनपद सदस्य प्रेमलाल सहित पंचायत के पंच और ग्रामवासी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details