दुर्ग: श्रावण मास के पहले दिन राज्य सरकार ने वृहद पौधरोपण के उद्देश्य से मुनगा महाअभियान योजना का शुभारंभ किया है. इसके तहत प्रदेश में बड़े पैमाने पर मुनगा का रोपण किया जा रहा है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजना चलाई जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पहारा ग्राम पंचायत ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पहारा के शासकीय हाईस्कूल में सरपंच, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित ग्रामीण, शिक्षक और विद्यार्थियों ने कई तरह के फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया. इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही स्कूल के ईको क्लब के प्रभारी शिक्षक और छात्रों ने पौधों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश वर्मा, प्राचार्य बेनी राम वर्मा, शिक्षक विनय कुमार , जुलता सोनी, इको क्लब प्रभारी शीला यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और ग्रामवासी उपस्थित रहे.
छत्तीसगढ़ में मुनगा महाअभियान की शुरुआत
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के मुताबिक वन विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेशभर में 'मुनगा' पौधरोपण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावास-आश्रमों में मुनगा के पौधों का रोपण किया गया.