दुर्ग: जिले में तंत्रमंत्र का सहारा लेकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने नाबालिग को उसके मृत प्रेमी की आत्मा शरीर में लेने का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
नाबालिग ने घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी हेमराज सोनवानी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है. आरोपी मुंगेली का रहने वाला है.
- बता दें कि नाबालिग के प्रेमी की 11 सितम्बर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
- आरोपी हेमराज की दोस्ती मृतक से थी जिसका फायदा उठाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.