छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: अजय चंद्राकर के बयान पर PHE मंत्री ने किया पलटवार, कहा- 'अपने कार्यकाल को करें याद'

अजय चंद्रकार के बयान पर पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विधायक अजय चंद्राकर को भाजपा के 15 साल के कार्यकाल का आंकलन करना चाहिए, जिसके बाद वे ऐसी बातें कभी नहीं करेंगे.

phe-minister-retaliated-by-statement-of-ajay-chandrakar-in-durg
गुरु रुद्र कुमार, पीएचई मंत्री

By

Published : Oct 9, 2020, 10:15 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ की सरकार को रेत, चरस, गांजा वाली सरकार बताने वाले अजय चंद्राकर के बयान पर पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को भाजपा के 15 साल के कार्यकाल का आंकलन करना चाहिए. इसके बाद वे ऐसी बात वर्तमान सरकार के खिलाफ बात नहीं करेंगे.

गुरु रुद्र कुमार, पीएचई मंत्री
पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार दुर्ग के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के सगनी गांव में नल जल योजना के तहत भूमि पूजन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पांच गांवों में 1 करोड़ 44 लाख की योजना से हर घर जल पहुंचने की योजना की शुरुआत की. सगनी के अलावा परसदा, सेमरिया, बिरेभाट और बागडूमर गांव शामिल हैं. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की सबको उपलब्धता सुनिश्चित कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

पढ़ें- केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन


इस दिशा में नल जल योजनाओं पर बड़ा काम पूरे राज्य में किया जा रहा है. ग्रामीण विकास के संबंध में आप लोगों से जिस तरह से जानकारी मिलती है, उसके अनुरूप कार्य कराए जाते हैं. उनकी कोशिश यह है कि हमारा ग्रामीण आर्थिक तंत्र ऐसा हो जिसमें तरक्की की संभावनाएं बनें.

पढ़ें: रायपुर: कृषि कानून के विरोध में 10 अक्टूबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन

गांव में बुनियादी सुविधाएं पूरी करने की दिशा में लोग पहल कर ही रहे हैं. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है. शासन किसानों के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में काम किया गया है. गोधन न्याय योजना के जरिए से पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा. इन सारी योजनाओं के जरिए से ग्रामीण अर्थतंत्र मजबूत होगा और स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ ग्रामीण तंत्र बन पाएगा. छत्तीसगढ़ में 2023 तक 20 हजार गांव में लगभग 4 लाख 20 हजार घरों के अंदर तक मिनीमाता अमृत धारा योजना के तहत निशुल्क नल कनेक्शन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details