भिलाई: पुरैना अंडरब्रिज वाले रोड से पावर प्लांट के राखड़ बांध में जमा होने वाले फ्लाई ऐश का परिवहन ट्रकों से किया जा रहा है. लोगों को आरोप है कि यह वाहन ओवरलोड रहते हैं और इसे ऊपर से कवर्ड भी नहीं किया जाता है, जिससे पूरी सड़क पर फ्लाई ऐश गिरता रहता है. people protest against power plant In Bhilai सड़क पर फ्लाई ऐश की मोटी परत जम गई है, जो भारी वाहनों के गुजरते ही धूल के गुबार में तब्दील हो जाती है. जिससे उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Durg latest news
धूल से परेशान लोगों का गुस्सा फूटा: पुरैना के लोगों ने महीने भर पहले भी रोड जाम कर दिया था. तब वाहन रोके जाने की जानकारी मिलने के बाद भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. बाद में ठेकेदार ने सड़क की सफाई शुरू कराई और दो चार दिन ही पानी का छिड़काव कराया. जिसके बाद लगातार धूल से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पुरैना के लोगों ने रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया.