छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहरवासियों को हो रही पानी की समस्या - दुर्ग में पानी की समस्या

दुर्ग शरह में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. खुदाई के दौरान जल आपूर्ति के लिए शहर में बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे शहरवासियों को पानी का समस्या उत्पन्न हो गई है. इधर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग को दुर्ग नगर निगम ने 10 लाख रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा है.

people face water problem in Durg
दुर्ग में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहरवासियों को हो रही पानी की समस्या

By

Published : May 7, 2021, 3:01 PM IST

दुर्गःभीषण गर्मी में आम जनता को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के चलते पानी की कमी से लोग जूझ रहे हैं. लोकनिर्माण विभाग शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहा है. जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. शहरवासी करीब 1 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. वहीं मालवीय नगर और इसके आसपास के कई स्थानों पर पानी लीकेज होने के चलते लाखों लीटर पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है.

दुर्ग में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहरवासियों को हो रही पानी की समस्या

इनकॉलोनियों में हो रही पानी की दिक्कत

शहर में सड़क चौड़ीकरण कर रही एजेंसी की लापरवाही के चलते मालवीय नगर चौक के पास पाइप लाइन टूट गई है. जिससे हर रोज लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. निगम अधिकारियों ने बताया कि कार्य एजेंसी की लापरवाही के चलते पेयजल पाइप लाइन को काफी नुकसान पहुंचा है. निर्माण एजेंसी ने बिना निगम को जानकारी दिए, मनमाने ढंग से चौड़ीकरण को लेकर खुदाई की. उन्होंने बताया कि टंकिया में जलभराव नहीं होने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. शहर का शक्तिनगर वार्ड, सिकोलाबस्ती वार्ड, गयानगर वार्ड, हरिनगर, कातुलबोर्ड, तितुरडीह, शांतिनगर, दीपक नगर के क्षेत्र मुख्य रूप से प्रभावित हुआ है.

बीजापुर: पाइप लाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन, अब हर घर में पहुंचेगा पानी

पीडब्ल्यूडी को 10 लाख रुपए का नोटिस

जिले में जारी लॉकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही कम है. लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए शहर की सड़कों को चौड़ीकरण किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग नगर के मालवीय नगर चौक से पुलगांव चौक तक सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहा है. जिसमें करीब एक किलोमीटर में ही पांच जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. इसका मेंटेनेंस भी लगातार किया जा रहा है. फिर भी पानी की समस्या आ रही है. नगर निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने बताया कि मालवीय नगर चौक में सड़क चौड़ीकरण के लिए खुदाई की गई है. इस दौरान पेयजल पाइप लाइन को क्षति पहुंची है. इस वजह से गर्मी के दिनों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को 10 लाख रुपये हर्जाना जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details