बिलासपुर: रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 15 से 18 नवंबर तक चलने वाली गाड़ियों को रद्द किया गया है. रेलवे ने जानकारी दी है कि अधोसंरचना विकास के लिए ट्रेनें रद्द की गई है. इस बार पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत मालखेड़ी गुना और मालखेड़ी महादेवखेड़ी जंक्शन सेंक्शनों में दोहरीकारण का कार्य किया जा रहा है. होते ही गाडियों की समय बद्धता एवं गति में तेजी आयेगी. इस काम के कारण कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द होने वाली गाड़ियां
09 से 17 नवम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 से 19 नवम्बर, 2022 तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 एवं 15 नवम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 एवं 16 नवम्बर, 2022 तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16 नवम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17 नवम्बर, 2022 को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15 नवम्बर, 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी.
17 नवम्बर, 2022 को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी.
14 नवम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15 नवम्बर, 2022 को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16 नवम्बर, 2022 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17 नवम्बर, 2022 को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 नवम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.