दुर्ग: ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. ब्लैकमेलिंग के आरोप किसी और पर नहीं बल्कि ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसके पति पर लगे हैं.
पुलिस ने दंपति पर मामला दर्ज कर संचालिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार संचालिका की तलाश में जुट गई है. दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में मौजूद एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती ने पार्लर संचालक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
पार्लर में काम करने वाली युवती ने बताया है कि ब्यूटी पार्लर की संचालिका पूर्वा कांकरिया और उसके पति रोहित कांकरिया ने काम के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया और अब उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं.
पढ़ें: रायपुर : बदमाश की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पीड़ित ने बताया कि वीडियो बनाने के बाद दम्पति ने उससे स्टाम्प पेपर पर दस्तखत करवा लिया, जिसके बाद उसे धमकी देते थे कि जो कहेंगे वह काम करना पड़ेगा नहीं तो वीडियो को सोशल मिडिया में वायरल कर देंगे.
मारपीट करने का लगाया आरोप
युवती का आरोप है कि शुक्रवार को पार्लर पहुंचकर उसने दम्पति से अश्लील वीडियो डिलीट करने की मांग की, लेकिन दंपति ने वीडियो डिलीट करने के बजाए युवती को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. युवती का आरोप है की पार्लर संचालिका और उसके पति ने ब्लैकमेल करते हुए उसे कहा कि, वो जो कहेंगे वो करना पड़ेगा, लेकिन उसने वहां काम करने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: सरगुजा : सिगरेट पीने को लेकर हुआ विवाद, युवक ने साथियों के साथ परिवार पर किया जानलेवा हमला
पांच लाख रुपये मांगने का आरोप
पीड़ित युवती ने मोहन नगर थाना पहुंचकर पार्लर संचालिका और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. युवती ने दम्पति पर आरोप लगते हुए कहा कि 'इस स्पा सेंटर में गलत काम को अंजाम दिया जाता है और ऐसा नहीं करने पर झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी जाती है'. युवती का आरोप है कि 'पार्लर संचालक ने काम छोड़ने के एवज में उससे पांच लाख रुपये की मांग की है'.
पार्लर संचालिका का पति गिरफ्तार
युवती की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका पूर्वा कांकरिया और उसके पति रोहित कांकरिया के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए रोहित कांकरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं पुलिस फरार पार्लर संचालिका पूर्वा कांकरिया की तलाश कर रही है. पुलिस ने छापा मारकर पार्लर में मौजूद इलेक्ट्रिॉनिक उपकरणों को भी जब्त कर लिया है.