छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्टूडेंट के साथ पालकों ने खोला CCM कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा - पासआउट विद्यार्थी परेशान

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की मान्यता खत्म कर दिया था, जिससे वहां के छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. जिसे लेकर छात्र-छात्राओं ने आज बुधवार को प्रदर्शन किया.

पालकों ने खोला CCM कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा

By

Published : Sep 25, 2019, 11:55 PM IST

दुर्ग : चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों और परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एमबीबीएस स्टूडेंटस के पालक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

पालकों ने खोला CCM कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा

बता दें कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की मान्यता खत्म कर दी थी, जिससे वहां के छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. छात्रों का कहना है कॉलेज में पर्याप्त शिक्षक नहीं है और न ही पर्याप्त क्लास रूम की व्यवस्था है. इसके चलते छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण उनके एकेडमिक सेशन पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं.

पढ़ें: मौसम का बदला मिजाज, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है तेज बारिश

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने पहले ही कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी, जिस कारण कॉलेज से एमबीबीएस के पासआउट विद्यार्थी पीजी नीट में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसके लिए यहां के छात्र पहले ही उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटा चुके हैं. कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने और पिछले दो वर्षों से जीरो इयर घोषित होने से करीब 600 विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है. छात्रों की गुहार सुनने प्रबंधन की ओर से कोई नहीं पहुंचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details