छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: जिले में धान खरीदी की पूरी तैयारी, जिले में बढ़े 11 हजार नए किसान - 11 हजार नए किसान

आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. जिसकी पूरी तैयारियां सहकारी सोसाइटियों ने कर ली है.

Paddy purchase will start today
धान खरीदी की पूरी तैयारी

By

Published : Dec 1, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 12:55 PM IST

दुर्ग:राज्य सरकार के आदेश के बाद समर्थन मूल्य पर आज से धान खरीदी की जाएगी. इसकी पूरी तैयारियां सहकारी समितियों में की जा चुकी है. जिले में पिछले साल की तुलना में इस साल किसानों की संख्या में 11 हजार से अधिक नए किसानों ने पंजीयन करवाए हैं.

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां पूरी

पिछले साल की तरह ही इस साल भी प्रति एकड़ में 15 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से निर्धारित तिथि 1 दिसम्बर से लेकर 15 फरवरी तक धान खरीदी की जाएगी. जिले में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उसके लिए सहकारी समितियों ने धान 59 सोसाईटियों में 80 उपार्जन केंद्र बनाए हैं. किसानों को ऑनलाईन टोकन का वितरण किया गया है. अब तक 4 हजार 148 टोकन वितरण किया जा चुका है, जिन किसानों को टोकन बांटा गया है, उनके धान की खरीदी आज से की जाएगी.

जिले में बढ़ी किसानों की संख्या

जिले में किसानों की संख्या में बढ़ गई है. पिछले साल पंजीकृत किसानों की संख्या 76905 थी, जिसमें इस साल 11275 की बढ़ोत्तरी हुई है. जिले में अब पंजीकृत किसानों की संख्या 88484 हो चुकी है. वहीं जिला सहाकरी समितियों ने किसानों को कोचियाओ से निजात दिलाने के लिए सहकारी समिति ने 3 नए उपार्जन केंद्र का निर्माण किया गया है. जिसमे झीठ के सावनी, नगपुरा के बिरेझर और धमधा के बरहरपुर में नए उपार्जन केंद्र खोले गए हैं.

पढ़ें- SPECIAL: किसानों को बहुत किया परेशान, घमासान के बीच बिकेगा धान

जिला सहाकारी केंद्रीय बैंक के अंतगर्त आने वाले 3 जिले में 14 लाख 10 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी. जिसमे दुर्ग जिले में 3 लाख 93 हजार 352, बालोद में 5 लाख 24 हजार 552, बेमेतरा में 4 लाख 93 हजार 274 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी. तीनों जिले को मिलकर इस साल धान खरीदी के लिए सहाकरी बैंक को लक्ष्य 14 लाख 11 हजार 178 मीट्रिक टन धान खरीदी की जाएगी.

Last Updated : Dec 1, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details