दुर्ग: बिलासपुर के बाद दुर्ग में डायरिया पैर पसार रहा है. यहां डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई. जिनमें एक बच्ची और एक युवक शामिल है. बताया जा रहा है कि 40 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में है. जिनका इलाज दुर्ग के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है. Bhilai latest news
दुर्ग भिलाई में डायरिया का कहर गंदे पानी की सप्लाई से लोग हुए बीमार: भिलाई नगर निगम के कैंप 2 क्षेत्र के लोगों को लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी. यहां के लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत को निगम प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया. जिस वजह से यहां लगातार लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को दो लोगों की मौत डायरिया से हुई. इसमें 32 साल का युवक कुश डहरिया और 12 साल की बच्ची एम माधवी शामिल है. बताया जा रहा हा कि अभी भी 40 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं. सभी लोगों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ दुर्ग जेपी मेश्राम दुर्ग भिलाई में डायरिया से दो लोगों के मौत की पुष्टि की है.
दुर्ग और भिलाई के इन इलाकों में है डायरिया का प्रकोप
- भिलाई नगर निगम के कैंप एक
- भिलाई नगर निगम के कैंप दो
- खुर्सीपार
Diarrhea outbreak in Dhamtari: धमतरी के इस गांव में डायरिया का कहर, अब तक 40 लोग बीमार
इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम निगरानी बरत रही है. बताया जा रहा है कि साफ सफाई की कमी की वजह से डायरिया का प्रकोप यहां बढ़ा है
डायरिया पीड़ित अस्पताल में भर्ती दुर्ग कलेक्टर ने दी जानकारी:दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सारी परिस्थितियों पर निगरानी रखी जा रही है. जो मरीज अस्पतालो में भर्ती हैं उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है. डायरिया से ढाई हजार घरों को चिन्हाकित किया गया है. मेडिकल टीम डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रही है. सभी का परीक्षण किया जा रहा है. उन्हें क्लोरीन टेबलेट और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं कलेक्टर ने कहा कि अधिकांश बस्तियों में 5 और 6 साल पहले अमृत मिशन के तहत जो पेयजल की पाइप लाइन बिछाई गई थी. उसे रहवासियों ने नुकसान करके अपने लिए निजी कनेक्शन ले लेते हैं. जिसके कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदी नालियों का पानी पेयजल पाइप लाइन में प्रवाहित हो रहा है. इसलिए लोग डायरिया का शिकार हो रहे हैं. जिले में डायरिया के कुल 44 मरीज हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.