छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Online Satta Gang Busted : दुर्ग में सट्टा किंग दीपक नेपाली के भाई समेत पांच गिरफ्तार - Mahadev App

Online Satta Gang Busted दुर्ग में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों में सट्टा किंग दीपक नेपाली का भाई नीरज नेपाली भी शामिल है.

Online Satta Gang Busted
सट्टा किंग दीपक नेपाली के भाई समेत पांच गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2023, 7:37 PM IST

दुर्ग:ऑनलाइन सट्टा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा किंग दीपक नेपाली के भाई नीरज नेपाली समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, लैपटॉप, राउटर, पासबुक, एटीएम और करोड़ों का हिसाब किताब बरामद किया है.


कैसे की कार्रवाई :एसपी शलभ सिन्हा ने क्राइम ब्रांच डीएसपी राजीव शर्मा को पैनल के भंडाफोड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी. पुलिस को जानकारी लगी कि कैंप वन 18 नंबर रोड में रहने वाले नीरज नेपाली, आनंद यादव, जोगेंदर सिंह, सोहन मेश्राम और अयान ऑनलाइन सट्टा कारोबार कर रहे हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथों कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालन करते अरेस्ट किया.

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी : पुलिस ने कुछ दिन पहले जामुल थाना क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि ऑनलाइन सट्टा संचालन के लिए आरोपियों को सैलरी पर रखा गया था.जिसका मास्टर माइंड दीपक नेपाली है. दीपक ने दुर्ग पैनल का कारोबार अपने सगे भाई नीरज नेपाली और लोकेश नेपाली को दिया था.

''नीरज नेपाली अपने साथियो के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहा था. आरोपी आनंद यादव मूलतः यूपी का रहने वाला है. जो इस कारोबार की रकम के लिए बैंक अकाउंट प्रोवाइड करता था. जो लोगों की आईडी लेकर धोखे से उनका अकाउंट खुलवाता है.फिर उससे ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों को बेच देता है.'' शलभ सिन्हा ,एसपी

सट्टा किंग मन्नू नाथानी गुर्गों के साथ अरेस्ट
दुबई में बोगस ट्रांजेक्शन कर रहा सट्टा किंग सतीश सनपाल
सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर ने की मलेशिया में रॉयल वेडिंग

ऑनलाइन सट्टा के मुख्य आरोपी दीपक नेपाली ने इस कारोबार में अपने भाई और लोकेश नेपाली को शामिल किया. लोकेश नेपाली दो महीने पहले ही दुबई से भारत आया है. दुबई में लोकेश ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों के साथ रहता है. आपको बता दें कि लोकेश राजनांदगांव के तुमड़ीमोड़ में हुई लूट का आरोपी है. इसके बाद भी उसने पासपोर्ट बनवाया और दुबई गया. वहीं दीपक नेपाली ने 25 लड़कों को इस कारोबार में शामिल किया है. जिनसे वो उत्तराखंड और बिहार का पैनल चलवा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details