छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में ऑनलाइन ठगी, बिजली कनेक्शन काटने की दी धमकी

भिलाई में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मी से 5 लाख 35 हजार की ठगी की गई (Online fraud in Bhilai ) है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Online fraud in Bhilai
भिलाई में ऑनलाइन ठगी

By

Published : Aug 19, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 8:19 PM IST

भिलाई:भिलाई में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया (Online fraud in Bhilai ) है. भिलाई इस्पात संयंत्र के रिटायर्ड कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी हुई है. सेवानिवृत्त कर्मी से ठग ने पांच लाख 35 हजार रुपये की ठगी की है. आरोपी ने बिल बकाया होने की बात कहते हुए बिजली काटने की चेतावनी दी. इसके बाद उसने शिकायतकर्ता से एनीडेस्क नाम का रिमोट एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया. उसकी मदद से शिकायतकर्ता के तीन खातों से रुपये निकाल लिए.

ये है पूरा मामला: घटना की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि तालपुरी कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता वडाली लक्ष्मणराव ने घटना की शिकायत की है. शिकायतकर्ता के पास बीते 10 अगस्त को एक फोन आया था. फोन पर बात कर रहे शख्स ने खुद को बिजली कंपनी का कर्मचारी बताया. ठग ने कहा कि उसका बिजली का बिल बकाया है. यदि तत्काल बिल का भुगतान नहीं किया गया तो बिजली काट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने पुलिस का सुनो रायपुर अभियान

डर से शिकायतकर्ता ने किया एप्लीकेशन डाउनलोड:बिजली कटने की बात सुनकर शिकायतकर्ता ने तुरंत बिल जमा करने का तरीका पूछा तो आरोपी ने शिकायतकर्ता से एनीडेस्क नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करने की बात कही. शिकायतकर्ता ने एप्लीकेशन डाउनलोड किया तो आरोपी ठग ने उसके मोबाइल को रिमोट पर लेकर उसके नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर तीन खातों से पांच लाख 35 हजार रुपये निकाल लिए. शिकायतकर्ता ने पहले बैंक में जाकर इसकी शिकायत की. इसके बाद उसने भिलाई नगर थाना में घटना की शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details