दुर्गःदुर्ग (Durg) में पुलिस (Durg Police) ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे (online cricket betting) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार (12 accused arrested) किया है. जबकि 4 करोड़ से अधिक का लेन देन का खुलासा हुआ है. सट्टेबाजी (Betting) के इस मामले में मुख्य आरोपी रिखी पारख फरार बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि सभी आरोपी यूपी, बिहार, जगदलपुर समेत अन्य स्थानों से युवकों को बुलाकर सट्टेबाजी का धंधा चलाता था. आरोपियों के पास से पुलिस ने 35 मोबाइल सेट, 2 लैपटॉप, 1 कंप्यूटर सेट और कई बैंकों का पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया है. दुर्ग पुलिस ने तालपुर के फ्लैट में छापेमारी कर यह बरामद किया था.
ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ 12 आरोपी गिरफ्तार पॉश इलाके में चलता था कारोबार
बता दें कि भिलाई के पॉश कॉलोनी के आलीशान फ्लैट में ऑन लाईन सट्टे का बड़ा कारोबार चल रहा था, जो कि अपेक्स सोल्युशन कंपनी का अपार्टमेन्ट में संचालन हो रहा था. वहीं, इस सट्टेबाजी में 4 करोड़ रूपये के क्रिकेट सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है.
पुलिस को मिली थी शिकायत
दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर 02 लाख रूपये मांग की जा रही थी. विभिन्न बैंकों के 12 खातों से किया जा रहा था. वहीं सट्टे के पैसे का लेने-देन बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल 35 नग मोबाईल, 2 नग लैपटॉप, 1 कम्प्युटर सेट,वाई फाई राउटर, अलग-अलग बैंको के पासबुक व एटीएम कार्ड बरामद किया गया है इस अवैध कारोबार में संलग्न कुल 12 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एक फरार आरोपी की तलाश जारी है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार,जगदलपुर समेत छत्तीसगढ के नवयुवकों को ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में शामिल किया गया है. एक युवक को बंधक बनाकर उससे दो लाख रुपए की वसूली भी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने छुड़ाया है.
एसपी ने बताया रिपोर्ट दर्ज कराया जा चुका है
इधर, दुर्ग एसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि प्रार्थी अरूण मिश्रा द्वारा थाना भिलाई नगर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भाई हिमांशु मिश्रा को कुछ लोग जबरदस्ती तालपुरी भिलाई नगर के फ्लैट नं. 308 में युवक को जबरदस्ती बंधक बना कर रखे हैं. साथ ही उसे छोड़ने के एवज पर 02 लाख रूपये की मांग कर रहे है. मामले में थाना भिलाई नगर में अपराध कायम कर दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव द्वारा प्रार्थी अरूण मिश्रा से पूछताछ कर बंधक हिमांशु मिश्रा के संबंध में एवं तालपुरी स्थित अपार्टमेन्ट फ्लैट नं. 308 के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सिविल टीम, साईबर टीम, एवं थाना भिलाई नगर के संयुक्त्त टीम के साथ फ्लैट नं. 308 की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई. जहां बंधक हिमांशु मिश्रा को अपार्टमेन्ट में उपस्थित मैनाक दत्ता, अयाज खान, के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया.
बड़े क्रिकेट सट्टा गिरोह का हुआ खुलासा
अपार्टमेन्ट फ्लैट नं 308 में रेड कार्यवाही पर वहाँ उपस्थित लोगों द्वारा एक बड़े क्रिकेट सट्टे का संचालन किये जाने का खुलासा हुआ. बंधक युवक हिमांशु मिश्रा ने पूछताछ पर बताया कि पेशे से ड्राईवरी का काम करता है करीबन 20-25 दिन पहले रिखी पारख के यहाँ नौकरी के लिए गया था. रिखी पारख ने मुझे और बडे भाई अरूण मिश्रा को नौकरी देकर तालपुरी अपार्टमेन्ट फ्लैट नं. 308 में मैनाक दत्ता के पास काम करने भेज दिया. कुछ दिन काम करने के बाद पता चला कुछ अवैध कारोबार ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन हो रहा है फिर हम लोगों ने वहाँ नौकरी नहीं करने का निर्णय लिया. हालांकि रिक्की पारख, मैनाक दत्ता द्वारा धमकी दी की यदि बाहर जाओगे तो तुम्हें जान से मरवा देंगें. इसी बीच अरूण मिश्रा चकमा देकर अपार्टमेन्ट से निकल कर भाग गया. रिखी पारख परिवार वालों से मुझे छोड़ने के एवज में 02 लाख रूपये की मांग करने लगे और बंधक बना कर मारपीट करने लगे.