दुर्ग: आईपीएल का सीजन आते ही सट्टेबाजी का धंधा चरम पर पहुंचता जा रहा है. दुर्ग में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online betting on IPL matches) का मामला सामने आया है. दुर्ग के मोहन नगर पुलिस ने आईपीएल मैच में आनलाइन सट्टे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.आरोपी लेजर बुक नामक आनलाइन आईडी बनाकर सट्टे का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के लेन देन करने वाले खातों से 10 लाख रूपये को फ्रीज कराया. इसके साथ ही दुर्ग पुलिस ने तीन (Durg Police arrested bookies betting in IPL matches) सटोरिए को गिरफ्तार किया है.
आरोपी लेजर बुक से ऑनलाइन आईडी बनाकर करते थे कारोबार: पुलिस ने बताया कि ये सटोरिए आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के अलावा अन्य क्रिकेट मैचों पर भी सट्टा लगाया करते थे. इसके अलावा हार्स रेसिंग, ग्रे हाउंड रेसिंग, कबड्डी मैचों पर भी सट्टेबाजी का काम ये लोग करते थे. पुलिस को आरोपियों के पास से करीब 25 लाख रुपये के लेन-देन का हिसाब मिला है. पुलिस ने इनके पास से 60 से अधिक संख्या में एटीएम कार्ड, 10 से अधिक मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. इसके अलावा कई बैंकों के 39 चेक बुक भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने बैंक खातों को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दुर्ग सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड का बड़ा खुलासा, 910 लोगों को बना चुका है शिकार