छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: नकली सोने को असली बताकर बेचता था आरोपी, शिकंजे में आया गिरोह

दुर्ग पुलिस ने नकली सोना को असली बताकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. उतई थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक ज्वेलरी शॉप संचालक को लाखों रुपये का चूना लगाया था. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 10 लाख नकद और नकली सोना बरामद किया गया है.

one-person-arrested-for-selling-fake-gold-to-jewelery-shop-operator-in-durg
गिरफ्त में नकली सोना बेचने वाला गिरोह

By

Published : Dec 18, 2020, 4:29 PM IST

दुर्ग:उतई थाना क्षेत्र में नकली सोने को असली सोना बताकर ज्वेलरी शॉप संचालक से 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. उतई पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. कनिष्क ज्वेलर्स के मालिक को आरोपी सेवाराम सोलंकी ने नकली सोना बेच दिया था. आरोपियों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में ज्वेलर्स को झांसे में लिया. दुर्ग पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 10 लाख नकद और नकली सोना बरामद किया गया है.

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश

पढ़ें:सराफा बाजार में लौट रही रौनक, धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा बाजार

भिलाई के वसुंधरा नगर निवासी सेवाराम सोलंकी और उसका परिवार नकली सोना बेच कर लाखों रुपये की ठगी करता था. ये गिरोह छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग जिलों में लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. आरोपी ने कनिष्क ज्वेलर्स के मालिक को पहले चांदी का सिक्का बेचकर झांसे में लिया. उसके बाद करोड़ों रुपये का सोना होने का झांसा दिया. आरोपी ने दस लाख रुपये में 800 ग्राम सोना बेचने का सौदा तय किया. आरोपी सेवाराम सोलंकी के झांसे में आकर व्यापारी भी तैयार हो गया.

पढ़ें: SPECIAL: दाम बढ़े लेकिन कम नहीं हुई सोने-चांदी की चमक, लोग कर रहे निवेश

आरोपी से पूछताछ करने में जुटी पुलिस

व्यापारी को जब पता चला कि सोना नकली है, तब उसने उतई पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. शातिर ठग ने वारदात के आरोप को स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ज्वेलर्स मालिकों को इस तरह की खरीदी नहीं करने की चेतावनी दी है. अन्यथा ज्वेलर्स व्यापारियों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

ज्वेलरी शॉप संचालकों को बनाता था निशाना
पुलिस ने बताया कि आरोपी पीतल के जेवरात आगरा से महज 21 सौ किलो के भाव में खरीदता था. जो व्यक्ति इनके चुंगल में फंसता था, उसे ठगने में इस पीतल का सोने की तरह इस्तेमाल करता था. आरोपी पीतल की माला को व्यक्ति को दिखाता था. चुंगल में फंसे व्यक्ति को वह बड़े शातिर तरीके से ठगता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details