दुर्ग: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के नंदिनी अहिवारा में कोरोना का एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव युवक धमधा जनपद कार्यालय में काम करता है. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कारने के साथ ही प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. छत्तीसगढ़ में शुरुआती आंकड़े नियंत्रण में थे लेकिन, अब हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस की वजह से कई जिलों में भी लॉकडाउन किया जा रहा है. दुर्ग के नंदिनी अहिवारा में पहला कोरोना मरीज मिला है, जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि, संक्रमित पाया गया मरीज जनपद धमधा में कार्यरत है. चार-पांच दिनों पहले कलेक्टर ने इलाके का दौरा किया था. इस दौरान कई लोगों में कोरोना के लक्षण को लेकर शिकायत आई थी. जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया, जिसके बाद मंगलवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.