छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: नंदिनी अहिवारा में मिला एक संक्रमित मरीज, इलाके को किया गया सील - corona virus

दुर्ग के नंदिनी अहिवारा में कोरोना का एक मरीज मिला है. प्रशासन ने मरीज को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही इलाके को सील कर दिया है.

corona patient found
कोरोना मरीज की पुष्टि

By

Published : Jul 21, 2020, 1:57 PM IST

दुर्ग: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के नंदिनी अहिवारा में कोरोना का एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव युवक धमधा जनपद कार्यालय में काम करता है. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कारने के साथ ही प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

नंदिनी अहिवारा में मिला एक संक्रमित मरीज

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. छत्तीसगढ़ में शुरुआती आंकड़े नियंत्रण में थे लेकिन, अब हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस की वजह से कई जिलों में भी लॉकडाउन किया जा रहा है. दुर्ग के नंदिनी अहिवारा में पहला कोरोना मरीज मिला है, जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि, संक्रमित पाया गया मरीज जनपद धमधा में कार्यरत है. चार-पांच दिनों पहले कलेक्टर ने इलाके का दौरा किया था. इस दौरान कई लोगों में कोरोना के लक्षण को लेकर शिकायत आई थी. जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया, जिसके बाद मंगलवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इलाके को किया सील

पॉजिटिव मरीज मिलने से नंदिनी अहिवारा में हड़कंप मच गया है. साथ ही लोगों में दहशत का माहौल है. संक्रमण की पुष्टि के बाद पुलिस-प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों ने मरीज को एंबुलेंस के जरीए अस्पताल पहुंचाया. वहीं पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

पढ़ें-COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 28 लोगों की मौत, कुल 1,626 एक्टिव केस

सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 173 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 169 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 598 हो गई है. जिसमें से 3 हजार 994 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 626 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के संक्रमण को लेकर लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details