छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: शिकंजे में शातिर चोर गिरोह

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने अंर्तराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दुर्ग के पुराना बस स्टैंड के पास 14-15 जनवरी की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 4 दुकानों से करीब 3 लाख नकदी पार कर फरार हो गए थे.

one-member-of-inter-state-thief-gang-arrested-in-durg
अंर्तराज्यीय चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2021, 9:44 PM IST

दुर्ग: सिटी कोतवाली पुलिस ने अंर्तराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक ही रात में शहर के 4 दुकानों का शटर तोड़कर लाखों की चोरी की थी. पुलिस ने गिरोह के 1 सदस्य को गिरफ्तार किया है. अन्य 3 आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी है.

अंर्तराज्यीय चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

मोबाइल दुकान से 1 लाख से अधिक की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

दुर्ग के पुराना बस स्टैंड के पास 14-15 जनवरी की रात आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी 4 दुकानों से 3 लाख नकदी पार कर फरार हो गए थे. आरोपियों ने शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था. शातिर चोरों ने नवकार मेडिकल स्टोर से 1 लाख 80 हजार रुपये, जैन मेडिकल से 50 हजार रुपये, नवकार बर्तन भंडार से 63 हजार रुपये और मध्यानी ऑटो पाटर्स से 10 हजार नकदी पार किया था.

सारंगढ़ में 8 लाख रुपये की चोरी, जमीन बेचकर अलमारी में रखे थे कैश

मोहम्मद सलमान किठौर से गिरफ्तार

वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की. सीसीटीवी फुटेज से 4 संदेहियों का सुराग मिला. दुर्ग से रायपुर की ओर जाते हुए फुटेज मिले. पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की. पांच सदस्यों की टीम बनाई. पुलिस की टीम को दिल्ली और मेरठ रवाना किया गया. फुटेज के आधार पर गिरोह के एक सदस्य का हुलिया मोहम्मद सलमान से मिलता जुलता था. पतासाजी के बाद मोहम्मद सलमान को किठौर से गिरफ्तार किया गया.

दुर्ग के आलावा कई बड़े शहरों में चोरी की वारदातें

मोहम्मद सलमान ने बताया कि वारदात में मोहम्मद राशिद, मोहम्मद आशिफ और मोहम्मद नफीस शामिल थे. पुलिस तीनों आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड मोहम्मद राशिद है, जो गिरोह को ऑपरेट करता है. पकड़े गए आरोपी मोहम्मद सलमान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहना वाला है. पुलिस ने आरोपी को उसके गांव किठौर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दुर्ग के आलावा बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, शिमला जैसे शहरों में घटना को अंजाम दिया है.

मोहम्मद सलमान गिरफ्तार

दुर्ग शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि अंर्तराज्यीय गिरोह के एक सदस्य मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार किया गया है. बाकी 3 आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है. चारों आरोपी शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details