छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन होम-वन ट्री: नंदिनी अहिवारा विधानसभा और भिलाई में पौधरोपण कार्यक्रम - One Home One Tree Campaign in bhilai

नंदिनी अहिवारा विधानसभा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा स्थित गौठान में पौधरोपण कर इस अभियान को सफल बनाया.

One Home One Tree Campaign celebrated in Nandini Ahiwara Assembly and Bhilai
पौधरोपण

By

Published : Jul 7, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:15 PM IST

दुर्ग: नंदिनी अहिवारा विधानसभा में मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने 'वन होम-वन ट्री' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही दुर्ग जिले के मुरमुंदा के गौठान में पौधरोपण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से जारी किए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाया. इस आयोजन में मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा स्थित गौठान में पौधरोपण कर इस अभियान को सफल बनाया है.

नंदिनी अहिवारा विधानसभा और भिलाई में पौधरोपण कार्यक्रम

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पौधरोपण से जहां प्रदेश में हरियाली आएगी. वहीं पर्यावरण स्वच्छ और संरक्षित होगा. मंत्री गुरु रूद्र ने इस अवसर पर लोगों से एक-एक पौधा अपने घर में लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है. इनके रोपण से हम सभी की आने वाली पीढ़ी को एक सौगात मिलेगी. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. साथ ही साथ अहिवारा विधानसभा के अंतर्गत भिलाई 3 में मोहम्मद नजरुल द्वारा भी पौधरोपण कर घरों में ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपने का आग्रह किया.

पौधरोपण करते मंत्री गुरु रूद्रकुमार

पढ़ें : हरियाली के साथ खुशहाली: महासमुंद में पौधरोपण के जरिए 28 हजार लोगों को मिला रोजगार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से चलाए जा रहे 'वन होम-वन ट्री' कैंपेन के तहत दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के युवा साथियों ने 11 फलदार पौधे लगाये, जिसमें आम, जाम, निंबू, जामुन, आंवला के पौधे लगाये गये. साथ ही सभी आम नागरिकों से अपील की गई कि एक पौधा जरूर लगाएं. पौधरोपण कार्यक्रम में नजरुल इस्लाम, उदय, बलवीर, अवी, सन्नी, प्रिंस, अर्जुन, हनी, अनुराग, महेन्द्र सिंग, सिब्बु के साथ तमाम युवा साथी मौजूद रहे.

नंदिनी अहिवारा में पौधरोपण
Last Updated : Jul 7, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details