दुर्ग:पाटन ब्लॉक के रानीतराई थाना क्षेत्र के जामगांव और कुम्हली के बीच दो यात्री बसों के बीच तेज टक्कर हो गई. जिसमें एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. वहीं दोनों बस में सवार 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों में काफी चीख पुकार मची रही. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला.
दोनों बसों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं बस में सवार कई यात्रियों को भी गंभीर चोंट आई है. घायलों में 7 यात्रियों को पाटन अस्पताल, 6 यात्रियों को उतई और वहीं एक गंभीर रूप से घायल यात्री को दुर्ग रेफर किया गया है.