छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

150 किसानों से करोड़ों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

दुर्ग पुलिस ने किसानों से धोखाधड़ी के मामले में एक अरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अरोपी ने किसानों से धान खरीदी के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी किया है. मामले में अभी भी 2 अरोपी फरार बताये जा रहे हैं.

किसानों से करोड़ों की ठगी

By

Published : Oct 12, 2019, 9:24 PM IST

दुर्ग: जिले के किसानों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 6 महीने बाद एक ठग को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है आरोपी देवेन्द्र दुबे किसानों से ऊंचे दाम पर धान खरीदकर राशि का भुगतान नहीं करता था.

किसानों से करोड़ों की ठगी

इसी मामले में पुलिस ने एक आरोपी डोमन साहू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल मामले में अब भी एक आरोपी विनोद चोपड़ा फरार बताया जा रहा है.
आरोपी देवेन्द्र दुबे हिर्री पंचायत के सरपंच का बेटा है. देवेंद्र दुबे के खिलाफ किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला धमधा और बोरी थाने में दर्ज कराया गया था.

देवेन्द्र अपने साथी डोमन साहू के साथ मिलकर धमधा ब्लॉक के सैकड़ों किसानों से जनवरी और फरवरी महीने में करीब 5 हजार क्विंटल धान की खरीदी चेक और टोकन के माध्यम से की थी. धान के बदले 1800 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल राशि देने का झांसा दिया था.

करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी
2 महीने बीतने के बाद भी जब आरोपियों ने पैसे न देकर टालमटोल करनी शुरू कर दी, तो निराश होकर किसानों ने अरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद से आरोपी देवेन्द्र दुबे फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि अरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों के 150 से ज्यादा किसानों से धान खरीदी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details