छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : भारी बारिश से गिरा मकान, महिला गंभीर घायल - house collapsed

दुर्ग में भारी बारिश के कारण महिला का मकान ढह गया जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मकान ढहने से महिला घायल

By

Published : Sep 4, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 10:57 PM IST

दुर्ग :बस स्टैंड के पास मौजूद बस्ती का एक मकान बारिश की वजह से ढह गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बुजुर्ग महिला सोई हुई थी, जो हादसे में घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मकान ढहने से महिला घायल

भारी बारिश के कारण छत गिरने के कारण बुजुर्ग महिला के सिर पर गंभीर चोटे आई थी. पड़ोसियों की मदद से महिला को पहले तो बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं एक पड़ोसी महिला भी ढहे मकान के मलबे को उठाने के दौरान दुबारा छानी के गिरने से घायल हो गई, महिला के सिर पर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है.

बता दें कि बारिश के पहले ही निगम के अधिकारियो ने जर्जर मकानों का जायजा लिया था, लेकिन मकान के सर्वे के बाद अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला को इसे खाली कराने की सूचना नहीं दी थी. यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन, मोर मकान के तहत किए गए आवेदन को भी निगम के अधिकारियों ने ये कहते हुए खारिज कर दिया कि, 'आपके मकान में आपका नाम नहीं है, जब नाम परिवर्तन होगा तब आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details