दुर्ग : जिले के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. कोरोना जांच रिपोर्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई . महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को मंगलवार दोपहर AIIMS रेफर किया गया था. लेकिन AIIMS पहुंचने के कुछ देर बाद महिला की मौत गई.
महिला की मौत के बाद उसके शव को जांच के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया. कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने नगर निगम, पुलिस बल के साथ चरोदा पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया है. भिलाई के चरोदा निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण और इससे किसी की मौत का यह पहला मामला है. बता दें कि, महिला की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है, फिर भी महिला का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से निगम अमले और पुलिस प्रशासन के लिए यह जांच का विषय बना हुआ है.