दुर्ग : भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के यार्ड आधुनिकीकरण और रायपुर से आरवीएच के बीच दूसरी रेल लाइन का काम आज से शुरू हो गया है. यह काम सप्ताह भर तक चलेगा. इसके कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. जिसका असर भिलाई दुर्ग के सभी स्टेशनों पर दिखने लगा है. लोकल ट्रेनों के रद्द होने, अनेक ट्रेनों के गंतव्य से पहले समाप्ति और लंबी दूरी की ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों के लेट लतीफी से जनता परेशान हो रही है.
स्टेशनों पर भीड़ हुई कम : इस्पात नगरी के प्रमुख भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर आज अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ भाड़ कम देखने को मिली. इसे रायपुर में चलने वाले आधुनिकीकरण और दूसरे लाइन के काम के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने को जिम्मेदार माना जा रहा है. यह स्थिति 10 मई तक बनी रहेगी. रेलवे की ओर से पहले ही यात्रियों को जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही पहले से यात्रा की योजना बना चुके लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अनेक लोगों ने तो अपनी यात्रा स्थगित करने में ही भलाई समझी है. रायपुर दुर्ग के बीच कुछ लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिए जाने से स्थानीय स्तर पर सफर के लिए लोग अब सड़क मार्ग का सहारा ले रहे हैं.
कब तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित :10 मई तक कई ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने की जानकारी दी गई है. इसमें गोंदिया से भिलाई, दुर्ग और रायपुर होकर बिलासपुर तक चलने वाली मेमू लोकल और पैसेंजर श्रेणी की 20 ट्रेन रद्द की गई हैं. जबकि 65 ट्रेनों का परिचालन उरकुरा सरोना मार्ग से किया जा रहा है. वहीं लंबी दूरी की 25 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से तीन से चार घंटे विलम्ब से किए जाने का ऐलान किया गया है.