छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड - durg news

दुर्ग में कोरोना मरीजों की संख्या डराने वाली है. साल 2020 एक बार फिर अपने आपको दोहरा रहा है. जिससे बंद कोविड सेंटर फिर से चालू किए जा रहे हैं. खुद दुर्ग CMHO भी कह रहे हैं कि शहर में स्थिति डरावनी है. हालात ये है कि ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है.

number-of-corona-patients-is-increasing-rapidly-in-durg-district
दुर्ग में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

By

Published : Mar 28, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 2:07 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. हर रोज तेजी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने जिन कोविड सेंटरों को बंद किया था उसे फिर से शुरू कर दिया है. उसके बाद भी मरीजों को वेंटिलेटर समेत ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. शनिवार को दुर्ग में 1128 नए कोरोना मरीज मिले है. हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी आई है. शनिवार को सिर्फ 3 लोगों ने कोरोना से जान गवाई है. लेकिन जो आंकड़े निकल कर सामने आए हैं वो डराने वाले हैं. क्योंकि स्थिति भयावह बन चुकी है. इस बात को खुद दुर्ग CMHO ने भी स्वीकारा है. उन्होंने ETV भारत को बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तमाम अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. इतनी ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन की कमी से भी जूझना पड़ रहा है.

दुर्ग में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

पड़ोसी जिलों से मदद की गुहार

दुर्ग में बड़ी संख्या में गंभीर अवस्था में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. लेकिन अस्पतालों में जो पहले से गम्भीर मरीज हैं उन्हें ऑक्सीजन दिया हुआ है. नए मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. दुर्ग CMHO डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. फिलहाल जुगाड़ कर सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर पड़ोसी जिलों से ऑक्सीजन मंगाई जाएगी.

दुर्ग में कोरोना

2 -3 हजार दवाइयां रोज हो रही तैयार

CMHO डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दवाई की कोई कमी नहीं है. जिले में हर रोज 2 से 3 हजार दवाइयों के पैकेट तैयार किये जा रहे है. वहीं कॉलिंग सेंटर में 50 लोगों की टीम रोजाना मॉनिटरिंग कर रही है. 24 घंटे यह टीम मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है. उन्होंने बताया कि दवाई की दिक्कत शुरुआत में उन मरीजों को हुई जो प्राइवेट अस्पताल में टेस्ट कराएय जिसकी वजह से उनकी ट्रेसिंग में थोड़ा समय लगा. लेकिन अब मरीजों को समय पर दवाई मिल रही है.

707 लोगों ने कोरोना से गवाई जान

कोरोना के दंश की वजह से अब तक जिले में कोरोना से 707 लोगों की मौत हो गई है. नए मरीजों के मिलने से जिले में कुल मरीजों की संख्या 35 हजार 810 हो गई है. शनिवार को 13 मरीजों की रिकवरी को मिलाकर अब तक कुल 28 हजार 624 मरीजों को रिकवरी और सक्रिय मरीजों की संख्या 6679 हो गई है. जिले में 19 हजार 726 मरीज होम आइसोलेशन में है.

जिले में कम्युनिटी स्प्रेड

दुर्ग जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की मुख्य वजह शहर में कम्युनिटी स्प्रेड है. कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड तेज गति से फैल रहा है. कम्युनिटी स्प्रेड तब होता है जब किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सोर्स का पता न चले. बीमारी कहां से शुरू हुई और कितने लोगों में फैली. इसकी भी जानकारी नहीं है.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों की व्यवस्था के बारे में बताया.

सरकारी सुविधा उपलब्ध अस्पतालों में बेड की सूची:

- डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल जुनवानी

कुल बेड 146
नॉर्मल बेड 100
ऑक्सीजन के साथ 31
ICU वॉर्ड 15
वेंटिलेटर 15


- जवाहर लाल नेहरू अस्पताल

कुल बेड 190
नॉर्मल बेड 51
ऑक्सीजन के साथ 109
ICU वॉर्ड 30
वेंटिलेटर 6

- जिला अस्पताल दुर्ग

कुल बेड 83
नॉर्मल बेड 0
ऑक्सीजन के साथ 72
ICU वॉर्ड 11
वेंटिलेटर 11


- सीएम मेडिकल कॉलेज कचांदुर

कुल बेड 270
नॉर्मल बेड 63
ऑक्सीजन के साथ 207

- सीएचसी झीट

कुल बेड 40
नॉर्मल बेड 31
ऑक्सीजन के साथ 9
ICU वॉर्ड 0
वेंटिलेटर 0



प्राइवेट अस्पतालों में बेड की स्थिति:


बीएसआर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल

कुल बेड 80
नॉर्मल बेड 20
ऑक्सीजन के साथ 20
ICU वॉर्ड 20
वेंटिलेटर 20


स्पर्श अस्पताल सुपेला

कुल बेड 65
नॉर्मल बेड 0
ऑक्सीजन के साथ 30
ICU वॉर्ड 30
वेंटिलेटर 5


मित्तल हॉस्पिटल जुनवानी

कुल बेड 51
नॉर्मल बेड 10
ऑक्सीजन के साथ 0
ICU वॉर्ड 30
वेंटिलेटर 11


शंकराचार्य हॉस्पिटल

कुल बेड 43
नॉर्मल बेड 0
ऑक्सीजन के साथ 14
ICU वॉर्ड 24
वेंटिलेटर 5

IMI हॉस्पिटल खुर्सीपार

कुल बेड 58
नॉर्मल बेड 8
ऑक्सीजन के साथ 30
ICU वॉर्ड 12
वेंटिलेटर 6


एसआर हॉस्पिटल चिखली

कुल बेड 105
नॉर्मल बेड 30
ऑक्सीजन के साथ 35
ICU वॉर्ड 35
वेंटिलेटर 5


नव जीवन हॉस्पिटल चिखली

कुल बेड 21
नॉर्मल बेड 0
ऑक्सीजन के साथ 15
ICU वॉर्ड 5
वेंटिलेटर 1

वीवाय हॉस्पिटल पद्मनाभपुर

कुल बेड 29
नॉर्मल बेड 8
ऑक्सीजन के साथ 4
ICU वॉर्ड 11
वेंटिलेटर 6


वर्धमान हॉस्पिटल दुर्ग

कुल बेड 18
नॉर्मल बेड 7
ऑक्सीजन के साथ 3
ICU वॉर्ड 8
वेंटिलेटर 0

स्टील हॉस्पिटल दुर्ग

कुल बेड 17
नॉर्मल बेड 0
ऑक्सीजन के साथ 5
ICU वॉर्ड 10
वेंटिलेटर 2

3162 नए कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा 17 हजार पार

कोरोना के एक्टिव केस में लगातार बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. स्थिति रोज बिगड़ रही है. शुक्रवार को कुल 2 हजार 665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को प्रदेश में 3 हजार 162 मरीज मिले हैं. दुर्ग में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. दुर्ग में शनिवार को 1128 नए मरीज मिले. यहां 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में 796 कोरोना मरीज मिले हैं. शनिवार को प्रदेश में कुल 11 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार गए.

27 मार्च के आंकड़े

नए एक्टिव केस 3 हजार 162

अस्पताल से डिस्चार्ज 71

होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज 440

कुल डिस्चार्ज 511

मौत 11

कुल एक्टिव केस 17836

Last Updated : Mar 28, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details