दुर्ग:हरियाणा केनूंह से शुरू हुए दंगे की आग पूरे हरियाणा और राजस्थान तक भड़क गई है. इसे लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट हो गई है. दुर्ग में भी हिंदू संगठन इस घटना की निंदा कर रहे हैं. मामले में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखने की सलाह दी है. ताकि कोई घटना ना हो. इसे लेकर एक टीम गठित की गई है.
चुनाव के दौरान होती है हिंसा:प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने हैं. चुनाव के दौरान जाति, वर्ग के नाम पर राजनीति चमकाने वाले, माहौल बिगाड़ने वाले सक्रिय हो जाते हैं. इसे लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है. पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो माहौल बिगाड़ सकते हैं. ऐसे लोगों की गतिविधि से लेकर, इनके इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल की भी निगरानी हो रही है. बता दें कि एक दर्जन से अधिक लोग ऐसे हैं, जिनकी फेसबुक, इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अक्सर जाति और वर्ग को लेकर ही पोस्ट रहती है. ऐसे लोगों पर भी खास निगाह रखी जा रही है.