छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Notice To Durg MLA Arun Vora: चुनाव से पहले दुर्ग शहर विधायक पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, निर्वाचन आयोग को मिली ये शिकायत

Notice To Durg MLA Arun Vora: दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा की मुश्किल बढ़ सकती है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस भेजा है.

Notice To Durg MLA Arun Vora
दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा को नोटिस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2023, 11:27 AM IST

दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा को नोटिस

दुर्ग:शहर विधायक अरुण वोरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा है और जल्द से जल्द जवाब मांगा है. जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला:दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा पर आरोप लगा है कि आचार संहिता लगने के बाद विधायक ने सरकारी स्कूल में जाकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने स्कूल में बच्चों से मिलकर उनके माता पिता से उनके पक्ष में वोट कराने की अपील की. चुनाव जीतने पर स्कूल और अच्छे से बनवाने का प्रलोभन दिया. यह मामला जब जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में आया. तो तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया. जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने दुर्ग शहर विधायक और स्कूल प्राचार्य को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दुर्ग शहर विधायक के खिलाफ शिकायत आई थी कि स्कूल में जाकर उन्होंने प्रलोभन दिया. उनसे जवाब मांगा है. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी-पुष्पेंद्र मीणा,कलेक्टर, दुर्ग

Chhattisgarh Election 2023: दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर ओबीसी फैक्टर रहता है हिट
Chhattisgarh Election 2023 : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की बदली सूरत, जानिए कौन पलट सकता है बाजी2023: दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर ओबीसी फैक्टर रहता है हिट

दुर्ग का चुनावी समीकरण:दुर्ग शहर में मतदान 17 सितंबर को दूसरे चरण में होगा. यहां से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अरुण वोरा है. भाजपा ने यहां से गजेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. साल 2018 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर महिला प्रत्याशी चंद्रिका चंद्राकर को उतारा था. जिसे अरुण वोरा ने 21 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details