छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी

दुर्ग के पाटन ब्लॉक में सीएम भूपेश की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले महिला थाना प्रभारी प्रभा राव समेत 9 पुलिस कर्मियों को SSP दुर्ग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Notice issued against policemen who are negligent in CM duty
सीएम ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी

By

Published : Feb 26, 2020, 11:35 AM IST

दुर्ग: जिले के पाटन ब्लॉक के बटंग में सीएम भूपेश बघेल की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले महिला थाना प्रभारी प्रभा राव समेत 9 पुलिस कर्मियों को SSP दुर्ग ने नोटिस जारी किया है. साथ ही छावनी नगर पुलिस अधीक्षक ने भी अपने क्षेत्र के दो थाना प्रभारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

सीएम ड्यूटी में लापरवाही बतरने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस

दुर्ग में आला पुलिस अधिकारी अब सुरक्षा मामलों में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों और थाना प्रभारियों को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे है.

सीएम की सुरक्षा में नहीं आए महिला थाना प्रभारी

दरअसल 23 फरवरी को कुर्मी समाज के वार्षिक अधिवेशन में सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में रविवार को शामिल हुए थे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोरी, उतई, भिलाई 3 खुर्सीपार और छावनी थाने के प्रभारियों को सुरक्षा में लगाया गया था. वहीं महिला थाना प्रभारी प्रभा राव को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन महिला थाना प्रभारी ने सीएम की सुरक्षा में जाना ही मुनासिब नहीं समझा.

नौ पुलिसकर्मी रिपोर्टिंग समय से देरी से पहुंचे

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने से पहले नौ अन्य पुलिसकर्मी रिपोर्टिंग समय से देरी से पहुंचे. जिसे लेकर वीआईपी सुरक्षा में लापरवाही मानते हुए सभी 10 पुलिस कर्मियों को एसएसपी दुर्ग अजय यादव ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

सीएसपी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

वहीं सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने भी बड़ी घटनाओं की रिपोर्टिंग पुलिस अधीक्षक तक नहीं पहुंचाने और रोजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट दर्ज नहीं करने को लेकर जामुल थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी, खुर्सीपार थाना प्रभारी सुरेंद्र उईके को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. एसएसपी दुर्ग ने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटने की कार्रवाई भी पुलिसकर्मियों पर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details