छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : सीएम भूपेश का पुतला फूंकने से पहले 9 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

पाटन में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने से पुलिस खासतौर पर मुस्तैद रही. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं की ओर से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इस वजह से यह कार्रवाई की गई.

सीएम का पुतला फूंकने से पहले 9 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2019, 7:53 AM IST

दुर्ग : पुलिस ने पाटन में सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. कार्यकर्ताओं की ओर से सीएम का पुतला फूंकने के ऐलान के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. इन नेताओं की गिरफ्तारी उस समय हुई जब गुपचुप तरीके से योजना बनाकर पाटन जनपद कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की तैयारी हो रही थी.

पुलिस ने पुतला फूंकने से पहले सभी को अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेन्द्र वर्मा को पाटन से, लोकमणि चंद्राकर, हर्षा चंद्राकर और शुभम शर्मा को लोहरसी से, खेमलाल चंद्राकर को टमेरी से, कुणाल शर्मा, नितेश तिवारी, हितेश पटेल, होरी देवांगन समेत 9 भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर पुलगांव थाना ले जाया गया.

इस कारण थे आक्रोशित
पाटन में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने से पुलिस खासतौर पर मुस्तैद रही. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं की ओर से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इस वजह से यह कार्रवाई की गई. बता दें कि मुख्यमंत्री के वीर सावरकर के विरुद्ध विधानसभा में की गई टिप्पणी से आक्रोशित होकर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के पुतला दहन का ऐलान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details